The election campaign has gained momentum ahead of the first phase of the 2020 assembly elections to be held in the Corona era. A game of accusation and counter-attack is going on among the leaders. The war of words between Lalu Yadav's son Tejashwi Yadav and Bihar CM Nitish Kumar is intensifying. Before the elections, both are busy in preparing their respective parties to win. Tejashwi Yadav commented on Chief Minister Nitish Kumar that he is tired and now Bihar is not able to handle him ..
कोरोना काल में होने जा रहे बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पहले चरण के मतदान से पहले चुनावी प्रचार अभियान ने जोर पकड़ लिया है. नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का खेल चल रहा है. लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है. चुनाव से पहले दोनों अपने-अपने दलों को जीत दिलाने की तैयारियों में व्यस्त हैं. तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वो थक चुके हैं और अब बिहार उनसे संभल नहीं पा रहा है..
#TejashwiYadav #NitishKumar #oneindiahindi